सभी को दिलाई टीबी मुक्त भारत की शपथ
फतेहपुर, मो. शमशाद । इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने मंगलवार को टीबी जागरूकता अभियान सेंट मेरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मदर सुहाग एजुकेशन सेंटर सुल्ताननगर व होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन और होम्योपैथिक केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों के मध्य चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ निशात शहाबुद्दीन उपस्थित रहे। डॉ अनुराग ने सभी बालक बालिकाओं, होम्योपैथिक चिकित्सको व केमिस्टों को बताया गया कि भारत में सबसे अधिक टीबी रोगी हैं। टीबी आमतौर से फेफड़ों में होती है व शरीर के अन्य अंगों में भी फैल सकती है। सभी बच्चों को टीबी के प्रमुख लक्षण व किन किन लोगों को टीबी होने की अधिक संभावना होती है बताया गया, साथ ही टीबी रोगियों के गोद लेने के लिए बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को निक्षय मित्र बनने हेतु निवेदन किया। साथ ही यह भी बताया कि यदि
![]() |
| टीबी मुक्त भारत की शपथ लेते केमिस्ट। |
किसी व्यक्ति को टीबी के लक्षण हैं और उन्हें टीबी अस्पताल भेजते हैं तो यदि जांच के उपरांत टीबी निकलती है तो उत्साहवर्धन के रूप में 500 रुपये भी सरकार द्वारा दिये जाते हैं। अंत में सभी बच्चों, होम्योपैथी चिकित्सकों, केमिस्टों को टीबी मुक्त भारत के लिए शपथ भी दिलाई गई। सभी बच्चे, चिकित्सक, केमिस्ट टीबी हारेगा देश जीतेगा के नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डीके श्रीवास्तव, सिस्टर नीना, होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के संरक्षक डॉ शिव प्रसाद त्रिपाठी, अध्यक्ष डॉ पंकज रस्तोगी, डॉ निरंजन दुबे, डॉ अरुण शुक्ला, डॉ अरुण वर्मा, डॉ सिद्धार्थ, होम्योपैथिक केमिस्ट निसार अहमद, मो इश्तेयाक, नवनीत श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव, राकेश तिवारी, कपिल श्रीवास्तव, शैलेश कुमार सहित सभी अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment