पेट्रोल पंप से पहले लगवाए जाएं साइनेज : डीएसओ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, February 11, 2025

पेट्रोल पंप से पहले लगवाए जाएं साइनेज : डीएसओ

आयल कंपनियों के विक्रय अधिकारियों व पेट्रोल पंप स्वामियों की हुई बैठक 

फतेहपुर, मो. शमशाद । सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम के दिये गए निर्देशों पर अमल करते हुए हाइवे किनारे स्थित पेट्रोल पंप के साइनेज लगवाये जाने को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी ने मंगलवार को ऑयल कंपनियों के विक्रय अधिकारियों एवं पेट्रोल पंप स्वामियों संचालकों की बैठक आहूत की। बैठक में जनपद सीमा में हाइवे किनारे स्थित समस्त लेट्रोल पंपों के संचालकों/स्वामियों को निर्देशित किया कि सभी पंपों से पहले पेट्रोल पंप की अवस्थिति के संबंध में पंप से 0.500 किमी0 से 01 किमी० पहले साइनेज लगवाने का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण करें, ताकि भविष्य में कोई भी अवांछित दुर्घटना को होने से रोका जा सके। बैठक में उपस्थित समस्त ऑयल कंपनियों

आयल कंपनियों के विक्रय अधिकारियों व पेट्रोल पंप स्वामियों के साथ बैठक करते डीएसओ।

के विक्रय अधिकारियों को उक्त का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने तथा लगवाये जा रहे साइनेज के फोटो ऑयल कंपनीवार संकलित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान महाकुंभ के दृष्टिगत् पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल/डीजल एवं सीएनजी की उपलब्धता की जानकारी ली गयी। सभी ऑयल कंपनियों के विक्रय अधिकारियों एवं पेट्रोल पंप स्वामियों ने अवगत कराया कि जनपद में कहीं भी पेट्रोल/डीजल एवं सीएनजी की कमी नहीं है। सभी विक्रय अधिकारियों एवं पंप स्वामियों को निर्देशित किया  कि शासन की उच्च प्राथमिकता के दृष्टिगत पंप पर पेट्रोल/डीजल एवं सीएनजी की कमी न होने पाये। इसे पंप स्वामी सुनिश्चित करायें। अगर कहीं भी किसी भी प्रकार की डिलिवरी संबंधी समस्या आ रही है तो तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत करायें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages