Pages

Monday, February 17, 2025

छात्राओं को दी गई निशुल्क सिलाई की ऑन जॉब ट्रेनिंग

कानपुर, प्रदीप शर्मा - खुशहाल बेटियां खुशहाल समाज समिति द्वारा ऑन जॉब ट्रेनिंग के अंतर्गत आईटीआई पाण्डु नगर की छात्राओं को 29 जनवरी से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस 15 दिवसीय ट्रेनिंग का समापन सोमवार को शिवाजी नगर स्थित श्री शांति अपैरल में शुभ्रा चटर्जी के नेत्तृत्व मे हुआ। इस 15 दिवसीय ऑन जॉब ट्रेनिंग के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाली 38 छात्राओं को पेटिकोट, बरमूडा, प्लाजो, कुर्ता , सलवार , कप्तान ,पेंट ,ब्लाउज, स्क्रंजी आदि बनाना सिखाया गया। छात्राओं द्वारा बनाए गए सामानों की खरीदारी संस्था के सदस्यों ने की। इन सामानों से हुई आय को छात्राओं में वितरित किया जाएगा। समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट एकता मिश्रा ने


बताया कि संस्था में विगत 3 वर्षों से आईटीआई पाण्डु नगर के बच्चे प्रशिक्षण लेने आते हैं छात्राओं द्वारा बनाई हुई ड्रेस का फ़ैशन शो करने के साथ ही वेंडर डेवलपमेंट के लिए  प्रदर्शनी भी लगाई जाती है। उन्होंने कहा कि संस्था  का हमेशा से यही उद्देश्य रहा है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से छात्राओं को सिलाई कौशल में प्रशिक्षित कर उन्हें अपने भविष्य के लिए आत्मनिर्भर बनाया जा सकें। कार्यक्रम का आयोजन शुभ्रा चटर्जी के नेतृत्व में हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुराधा, दीपिका, शिवानी, फौजिया, अनु ,दीक्षा, सिया,प्रियांशी ,कोमल ,सलोनी, एकता सिंह, शिवानी जायसवाल, दीक्षा आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment