रामनगर व मऊ में हुआ सफल आयोजन
प्री-प्राइमरी शिक्षा का सशक्तिकरण
निपुण बच्चों को स्टेशनरी व पुस्तकों से किया सम्मानित
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर विकासखंड मऊ व रामनगर में ’’हमारा आंगन- हमारे बच्चे’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्री-प्राइमरी शिक्षा को सशक्त करना व निपुण भारत मिशन को प्रभावी रूप से लागू करना था। विकासखंड रामनगर के सीपी गौतम महाविद्यालय देऊंधा में आयोजित कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह ने सभी प्रतिभागियों को बेसिक शिक्षा में प्री-प्राइमरी शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला। एसआरजी हरिश्चंद्र कुशवाहा ने निपुण भारत मिशन के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों की भूमिका व उनकी जिम्मेदारियों पर चर्चा की, जबकि एआरपी छोटा प्रसाद ने बालवाटिका के लक्ष्यों को प्राप्त करने की रणनीतियां बताई। खंड शिक्षा अधिकारी ने 25 निपुण बच्चों को कहानी की पुस्तक एवं स्टेशनरी देकर सम्मानित
![]() |
बच्चों को स्टेशनरी व पुस्तकों से किया सम्मानित करते अधिकारीगण |
किया गया। साथ ही, शिक्षकों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने आदर्श बाल वाटिका की प्रदर्शनी लगाई। वहीं इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल छिवलहा मऊ में भी ऐसा ही कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना व दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसके बाद बालवाटिका व कक्षा एक के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण दत्त पांडेय ने निपुण भारत मिशन व प्रारंभिक शिक्षा में आंगनबाड़ी की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालयों के 35 प्रधानाध्यापक, शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, निपुण बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने कार्यक्रम में भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आलोक गर्ग ने बच्चों को भाषा व गणित में दक्ष बनाने के तरीकों पर बात की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश यादव, विशिष्ट अतिथि बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मेंद्र सिंह, एडीओ पंचायत चंद्र भूषण, एडीओ आईएसबी अजय पाल एवं ग्राम प्रधान देव स्वरूप मौजूद रहे। कार्यक्रम में ब्लॉक मंत्री शारदेंदु शुक्ला, संकल्प पांडेय, राजकुमार शर्मा, पवन जायसवाल, डॉ. अखिलेश मिश्रा, पूजा तिवारी, अजय कुमार, अजीत पांडे, रामचरित मिश्रा, ज्ञान सिंह, वेद प्रकाश सोनी, शाहीन बानो, कल्पना पाल, वीरेंद्र श्रीवास्तव, दानिश रिजवी, अखिलेश श्रीवास्तव समेत शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन केशन सिंह ने किया, जबकि अंत में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने सभी अतिथियों व सहभागियों का आभार प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment