बड़ा हादसा टला, कुछ श्रद्धालु मामूली रूप से हुए चुटहिल
राजस्थान प्रांत के चित्तौड़गढ़ जिले से प्रयागराज कुंभ जा रही थी बस
फतेहपुर, मो. शमशाद । औंग थाना के शुक्लानगर मोड के समीप कानपुर प्रयागराज मार्ग में महाकुंभ प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओ की खड़ी बस में गिट्टी लदे तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दिया। जोरदार टक्कर से बस और ट्रेलर दोनों खंती में जाकर पलट गए। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। सूचना पाते ही नजदीकी चौडगरा चौकी पुलिस सबसे पहले पहुंची। औंग थाना पुलिस भी पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। जानकारी के अनुसार औंग थाना क्षेत्र के कानपुर प्रयागराज मार्ग पर शुक्लानगर मोड़ के पास मंगलवार सुबह एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ। आगे खड़ी बस में पीछे से गिट्टी लदे ट्रेलर ने टक्कर मार दिया। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। हालांकि इस घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। जिससे बड़ी घटना टल गई। बस राजस्थान प्रांत के
![]() |
दुर्घटनाग्रस्त बस व ट्रेलर। |
चित्तौड़गढ़ जिले से प्रयागराज महाकुंभ जा रही थी। बस में कुल 35 लोग सवार थे जो सुबह सात बजे बस किनारे लगाकर नाश्ता और चाय बना रहे थे। बस में सवार नेहा पाटीदार पुत्री लाल पाटीदार, राखी व अरविंद घटना के दौरान चाय पीने के बाद बस में बैठ गई थी। जिस समय ट्रेलर ने टक्कर मारी उस समय सभी तेज धमाका जैसा आवाज होने की बात कही गई। आसपास खड़े लोग बचाव के लिए दौड़े। बस के बाहर खड़े लोग भी दौड़कर भागे। हालांकि इस घटना में बस चालक जीतमल पुत्र बेरूलाल निवासी चित्तौड़गढ़ राजस्थान थाना मंगलाना को चोट आई है। वही ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। घटना के दौरान बाहर बैठी चाय पी रही सानूबाई पाटीदार ने बताया कि सोमवार दोपहर 3.30 बजे राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के काऊ गांव एवं रिश्तेदार मध्य प्रदेश के निंबज से 35 लोग सवार होकर चले थे। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे। सुबह शुक्लानगर मोड़ के पास हादसा हुआ। घटना की जानकारी पाते ही चौडगरा चौकी इंचार्ज उपदेश कुमार उप निरीक्षक सुमित तिवारी औंग, थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह तीन गाड़ी पीआरबी पुलिस, एनएचआई फील्ड ऑफिसर बाबूलाल यादव भी मौके पर पहुंचे। उप संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस व एआरटीओ की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
No comments:
Post a Comment