Pages

Saturday, February 22, 2025

भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा शुरू

कथा के समापन पर एक मार्च को होगा भण्डारा

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के राधानगर पीएसी रोड विष्णु पुरी कालोनी में साप्ताहिक श्रीमद भागवत कथा के शुभारंभ पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर सिर पर कलश रखकर मार्ग पर निकलीं। गाजे-बाजे की धुन पर महिलाओं ने निर्धारित मार्ग का भ्रमण किया और वापस आयोजन स्थल पहुंची। जहां कलश स्थापना के साथ भागवत कथा शुरू हुई। पहले दिन की कथा में आचार्य युगल पंडित ने भागवत कथा का महात्म समझाया। उन्होने कहा कि भागवत कथा सुनने मात्र से पुण्य लाभ अर्जित होता है। उन्होने कहा कि सभी लोगों को

श्रीमद भागवत कथा के शुभारंभ पर कलश यात्रा निकालती महिलाएं।

श्रीमद भागवत कथा स्थल पर अवश्य आना चाहिए। इसके अलावा उन्होने शिव महापुराण कथा का प्रसंग भी सुनाया। जिन्हें उपस्थित लोगों ने जमकर सराहा। कथा के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने जयकारे भी लगाएं। भागवत कथा में परीक्षित के रूप में पुष्पा गुप्ता पत्नी स्वर्गीय रामस्वरूप गुप्ता, पुत्र सत्यम गुप्ता, पत्नी रागिनी अग्रहरि विराजमान रहे। आयोजकों ने बताया कि सात दिनों तक कथा चलने के उपरान्त एक मार्च को आयोजन स्थल पर विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया जाएगा। 


No comments:

Post a Comment