Pages

Saturday, February 22, 2025

रमवां पंथुवा के नवनिर्वाचित प्रधान का हुआ स्वागत

फतेहपुर, मो. शमशाद । हसवा विकास खंड की ग्राम पंचायत रमवा पंथुआ में प्रधान पद के उपचुनाव में रमेश पासवान उर्फ अंसार पासवान ने 1368 मत हासिल किया। दूसरे नंबर की प्रत्याशी मोहिनी ने 1321 मत हासिल किए। राम कुमार 1303 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। जैसे ही ग्राम वासियों को रमेश पासवान की जीत की खबर लगी तो ढोल बाजे और माला लेकर उनका जोरदार स्वागत किया। पूरे गांव का भ्रमण कर रमेश ने सभी का आभार

नवनिर्वाचित प्रधान का स्वागत करते ग्रामीण।

जताया। समर्थकों ने रमेश पासवान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। जयराज सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राम प्रधान का मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर अनिल सिंह, हुस्सन सिंह, संदीप सिंह, नीरज पाल, कल गुप्ता, सानू, पुत्तन सिंह, अभिषेक सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment