Pages

Tuesday, February 4, 2025

पांभीपुर में मालगाड़ियां टकराई, लोको पायलट घायल

एक चालक व गार्ड ने कूदकर बचाई जान

ट्रेन दुर्घटना हादसा या लापरवाही?

फतेहपुर, मो. शमशाद । खागा कस्बे के पास पांभीपुर इलाके में दो मालगाड़ियों की टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों मालगाड़ियों के लोको पायलट घायल हो गए। साथ ही एक चालक और गार्ड ने कूदकर जान बचाई। दुर्घटना के बाद अब जांच के दायरे में लोको पायलट भी आएंगे। उनकी भी जांच कराई जाएगी कि कहीं उन्होंने शराब या फिर नशीली दवाओं का सेवन तो नहीं कर रखा था। जानकारी के अनुसार खागा तहसील के पांभीपुर गांव के समीप रेलवे के फ्रेड कॉरिडोर पर मालगाड़ी ट्रैक पर पहले से ही खड़ी थी और रेलवे सिग्नल की हुई चूक के कारण दूसरी मालगाड़ी भी उसी ट्रैक पर आ गई और पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे लोको पायलट शिव शंकर यादव घायल हो गए। वहीं चालक और गार्ड ने ट्रेन से कूद कर अपनी जान बचाई। रेलवे विभाग में जांच शुरू करने

पांभीपुर के फ्रेड कारिडोर पर टकराई मालगाड़ियों का दृश्य।

की बात कही है। रेलवे विभाग के एजीएम प्रयागराज मंडल जेएस लाकड़ा की माने तो उनके जांच के दायरे में वो लोको पायलट भी आएंगे जो गाड़ी को लेकर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि गाड़ी की रफ्तार 30 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक नहीं थी, जिस जगह पर गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ उससे कुछ दूरी पर एक कर्व यानी मोड़ है, जिसकी वजह से रफ्तार धीमी थी। साथ उन्होंने यह भी बताया कि जांच के दायरे में लोको पायलट भी शामिल है। कहीं उन्होंने किसी प्रकार की नशीली दवा या अल्कोहल का सेवन तो नहीं किया था, जिससे इतनी बड़ी दुर्घटना हुई है। इस दुर्घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन रेलवे का फ्रेंड कॉरिडोर 24 घंटे से अधिक के लिए बंद होने से मालगाड़ियों की आवाजाही पूरी तरीके से बंद है, जिससे कहीं न कहीं रेलवे को भारी नुकसान भी हुआ है।


No comments:

Post a Comment