Pages

Monday, February 3, 2025

रामेष्ट धाम में हुई भगवान हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा

कानपुर, प्रदीप शर्मा - केशव मधुवन सेवा समिति के हनुमान भक्तों ने केशव मधुवन वाटिका, केशव नगर में रामेष्ट धाम में  भगवान हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि विधान के साथ पूर्ण हुई जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी व भक्त जन एकत्र हुए।  यजमान जयराम दुबे, राजेन्द्र अवस्थी, डी के निगम,श्याम बिहारी शर्मा,वी के दीक्षित, सी एस मिश्रा, चन्द्र भूषण मिश्रा ने पूर्ण श्रद्धा व भक्ति से ब्रत रखकर प्राण प्रतिष्ठा को सम्पन्न कराया। प्राण प्रतिष्ठा के बाद हवन पूजन आरती व प्रसाद का वितरण किया गया। समिति के महासचिव  राजेन्द्र अवस्थी ने बताया कि वाटिका में विगत चौदह वर्षों से हर मंगलवार को सुंदर काण्ड का पाठ अनवरत रूप से हो रहा है भगवान हनुमान जी की प्रेरणा से 22


जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही रामेष्ट धाम का नींव पूजन हुआ था एक वर्ष में निर्माण कार्य पूर्ण होकर आज प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई।  सभी स्थानीय निवासियों में उत्साह, उल्लास व प्रसन्नता है। प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में प्रमुखरूप से एम एल सी श्री अरुण पाठक, श्रम प्रकोष्ठ प्रभारी श्री भूपेश अवस्थी,पार्षद अवधेश त्रिपाठी , राजेन्द्र अवस्थी,जयराम दुबे, डी के निगम,वी के दीक्षित, श्याम बिहारी शर्मा, सी एस मिश्रा, रेनू अवस्थी, राजेश्वरी दुबे,उषा दीक्षित,मधु मिश्रा,रेखा गुप्ता, पूनम,कुमार,मुन्नी अवस्थी,पिंकी त्रिवेदी , कृष्ण मुरारी शुक्ला, पी के त्रिपाठी, राज कुमार शर्मा, बी के बाजपेई आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment