पौधरोपण समिति व जिला पर्यावरण समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
पौधरोपण के लिए जमीन को चिन्हित करते हुए डीएफओ को सूची उपलब्ध कराई जाए
बांदा, के एस दुबे । जिला वृक्षारोपण समिति व जिला पर्यावरण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्ष 2025 में रोपित किए जाने वाले पौधरोपण की कार्ययोजना तैयार करते हुए समय से रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सभी खंड विकास अधिकारी नदियों के किनारे पौधरोपण के लिए जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही डीएफओ को सूची उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने भूमि संरक्षण अधिकारी को खेत तालाब योजना के अन्तर्गत तालाबों के किनारे तथा जल निगम के अधिशाषी अभियंता को पानी की टंकियों के परिसर में खाली भूमि पर वृक्षारोपण के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने सघन वृक्षारोपण के अंतर्गत कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालयों में खाली भूमि व अटल आवासीय विद्यालय में भी वृक्षारोपण कराये जाने के निर्देश दिये।
![]() |
| बैठक को संबोधित करतीं डीएम जेण् रीभा। |
उन्होंने ठोस अपशिष्ट व प्लास्टिक अपशिष्ट के नियमानुसार प्रबन्धन के लिए समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत को निर्देश दिये। उन्होंने प्रतिबन्धित प्लास्टिक एवं थर्माकोल को रोकने के लिए प्रभावी रूप व सघन रूप से चेकिंग कराये जाने तथा उसका प्रयोग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी नगर पालिकाए नगर पंचायत सहित सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने आरआरसी सेन्टर को सुचारू रूप से संचालित कराते हुए कूडे का उचित निस्तारण कराये जाने के सम्बन्ध में एडीओ पंचायत को निर्देशित किया। उन्होंने बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेन्ट का भी उचित निस्तारण सम्बन्धित संस्था के माध्यम से सभी सरकारी अस्पतालों व अन्य चिकित्सालयों का बायो मेडिकल बेस्ट एकत्र कर बाहर भेजा जाए। उन्होंने इसके लिए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्राइवेट अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर मेडिकल बेस्ट की निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत नदियों को गन्दगी मुक्त करने के लिए छात्र.छात्राओं को जागरूक किये जाने के साथ निर्देशित किया कि नालों का पानी बायोरैमिडिएशन किये जाने के बाद ही जल का प्रवाह नदी में किया जाए। उन्होंने करिया नाला एवं निम्नी नाला के पानी के बायोरैमिडिएशन किये जाने की चेकिंग कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि नदी के किनारे व तालाब के आस.पास कोई भी कूडे का डम्पिंग केन्द्र नही होना चाहिए। उन्होंने नदियों के किनारे जैविक एवं प्राकृतिक खेती किये जाने के लिए किसानों को जागरूक करने तथा नदी के किनारे गांवों में स्वच्छता अभियान चलाये जाने के भी निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी राजेश कुमारए मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्यए जिला वनाधिकारी अरबिन्द कुमारए अधिशाषी अधिकारी नगर पालिकाए नगर पंचायत व सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment