Pages

Friday, February 21, 2025

लसड़ा ने गढ़ी टीम को सात विकेट से हराकर फाइनल मैच जीता

रामपुर में काले शहीद बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन

जसपुरा, के एस दुबे । ब्लाक क्षेत्र के रामपुर गांव में काले शहीद बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच लसड़ा और गढ़ी के बीच खेला गया। गढ़ी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 16 ओवर में 96 रन बनाए। गढ़ी की ओर से शिवम ने 38 रन की शानदार पारी खेलीए जबकि इन्दू ने 26 रन बनाए। लसड़ा ने 9ण्4 ओवर में केवल 3 विकेट खोकर 97 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच पंकज रहेए जिन्होंने 6 रन बनाए और चार महत्वपूर्ण विकेट भी लिए। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जैद खान को दिया गया। विजेता टीम

विजेता गढ़ी टीम के कप्तान को ट्राफी देते हुए अतिथि।

को पैलानी एसडीएम शशि भूषण मिश्र ने 25ए000 रुपये की नकद राशि और ट्रॉफी प्रदान की। आज के मैच में प्रमुख अतिथियों के रूप में एस डी एम शशि भूषण मिश्रए राकेश वाजपेईए यकीन खानए प्रमोद प्रधान ;विधानसभा अध्यक्षए सपाद्धए अमर सिंह यादव ;प्रधानए नरोलीद्धए ओम प्रकाश यादव ;रामपुर प्रधान प्रतिनिधिद्धएव्यवस्थापक पीरमुहम्बद रामपुरएमहेश द्विवेदी पत्रकार खप्टिहाएदेवेन्द्र द्विवेदीएशुभम द्विवेदीए राम मोहन शुक्ला ;राम प्रधानाध्यापकए पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुरद्ध उपस्थित रहे। यह टूर्नामेंट क्षेत्र में क्रिकेट प्रेमियों के बीच बहुत चर्चित हुआ और सभी के लिए एक यादगार रहा।


No comments:

Post a Comment