जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुईं जिलाधिकारी जे. रीभा
बांदा, के एस दुबे । राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर सोमवार को विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल नरैनी रोड में सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम जे. रीभा ने किया। उनकी मौजूदगी में बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके श्रीवास्तव, एसीएमओ डॉ. अजय, डीपीएम कुशल यादव, डीईआईसी मैनेजर वीरेंद्र प्रताप व राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम के सदस्य डॉ. अर्चना भारती, डॉ. एसपी सिंह, एमडी शरीफ और जियाउद्दीन मौजूद रहे। इस मौके पर बच्चों को कृमि संक्रमण के कारण होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि एनीमिया, कुपोषण, कमजोर प्रतिरक्षा तंत्र, और बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव।
![]() |
| स्कूल में बच्ची को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलातीं डीएम जे. रीभा। |
साथ ही, डिवर्मिंग के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया कि यह बच्चों को स्वस्थ रखने, उनकी लर्निंग कैपेसिटी, स्कूल में उपस्थिति, और एकाग्रता को बेहतर बनाने में मदद करता है। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने जिलाधिकारी का स्वागत किया। डीएम ने बच्चों को स्वस्थ खान-पान अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को फास्ट फूड और जंक फूड से बचना चाहिए। हरी सब्जियां, फल और पोषण युक्त भोजन को अपनी दिनचर्या में शामिल करें, ताकि आप शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनें। विद्यालय के निदेशक ने जानकारी दी कि विद्यालय में नियमित रूप से टिफिन बॉक्स की जांच की जाती है ताकि बच्चों को स्वस्थ आहार के प्रति जागरूक किया जा सके। कार्यक्रम की शुरुआत में केएसीनाईटी ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष अरुण कुमार निगम ने जिलाधिकारी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।


No comments:
Post a Comment