चौकीदारों के मृतक आश्रितों को मिले नियुक्ति पत्र - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, February 14, 2025

चौकीदारों के मृतक आश्रितों को मिले नियुक्ति पत्र

ग्राम प्रहरी चौकीदार संघ ने डीएम का जताया आभार

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले के सभी थानों के मृतक चौकीदारों के आश्रितों को जद्दोजहद के बाद मिले नियुक्ति पत्र पर परिवारों में खुशी का माहौल हो गया। संघ ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह को बुके भेंटकर उनका स्वागत अभिनंदन किया। ग्राम प्रहरी चौकीदार संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार की अगुवई में चौकीदारों के आश्रित परिवारों के सदस्य कलेक्ट्रेट आए और जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें बुके भेंटकर स्वागत अभिनंदन

डीएम को बुके भेंटकर अभिनंदन करते चौकीदारों के आश्रित।

करते हुए आभार जताया। श्री कुमार ने बताया कि जिले के सभी थानों के मृतक चौकीदारों के आश्रितों को लंबे समय से नियुक्ति पत्र नहीं मिल पा रहे थे। जिसको लेकर संगठन ने कई बार डीएम समेत अन्य उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था। डीएम रविन्द्र सिंह ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिलवाने का काम किया। जिससे सभी परिवारों में खुशी की लहर है। सभी ने डीएम के इस प्रयास की जमकर प्रशंसा की। इस मौके पर शिवमोहन, रेखा देवी, श्यामकली, फूलचन्द्र, कुलदीप, प्रेमपाल, मेवालाल भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages