Pages

Saturday, February 22, 2025

वार्षिक उत्सव में छात्रों ने दिखाया हुनर

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । प्राथमिक विद्यालय चकला गुरुबाबा में वार्षिक उत्सव एवं शारदा संगोष्ठी का हुआ। उत्तर प्रदेश के महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश पर समारोह में मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) बीके शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी चित्रकूट अतुल दत्त तिवारी व शशांक शेखर रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुई। स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना की मधुर ध्वनि से पूरा वातावरण संगीतमय हो गया। बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही, शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विशेष टीचर लर्निंग मटेरियल स्टॉल भी लगाया गया। बीएसए ने शिक्षकों को प्रेरित

 वार्षिक उत्सव में हुनर दिखाते छात्र

करते हुए कहा कि मेहनत और लगन से कार्य करने वाले शिक्षक जनपद का शैक्षिक स्तर ऊंचा कर रहे हैं। शिक्षकों से आह्वान किया कि शैक्षिक गुणवत्ता को और निखारें एवं छात्रों की उपस्थिति में वृद्धि के प्रयास करें। खंड शिक्षा अधिकारी अतुल दत्त तिवारी ने प्रधानाध्यापिका तकरीम अंजुम की सराहना करते हुए कहा कि उनकी निपुणता और शैक्षिक नेतृत्व प्रेरणादायक है। उन्होंने छात्रों को देश का भविष्य बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर शिक्षक, अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment