Pages

Friday, March 28, 2025

आकांक्षा समिति व रेड क्रॉस ने 100 मरीजों को दिया संजीवनी पोषण किट

टीबी मुक्त भारत की ओर बड़ा कदम  

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में आकांक्षा समिति एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी नें एक भव्य कार्यक्रम ऑडिटोरियम हॉल में किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आकांक्षा समिति चित्रकूटधाम मंडल बांदा की अध्यक्ष श्रीमती पूजा सिंह, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष आकांक्षा समिति चित्रकूट डॉ तनुषा टी.आर., सीडीओ अमृतपाल कौर और एसडीएम कर्वी सुश्री पूजा साहू ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में 100 क्षय रोगियों को गोद लेकर पोषण किट वितरित किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती पूजा सिंह ने कहा मैं इन्हें टीबी का मरीज नहीं, बल्कि योद्धा मानती हूं। प्रशासन व समाज मिलकर इनके इलाज में पूरा सहयोग कर रहे हैं, ताकि ये जल्द स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जी सकें। कहा कि जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयंसेवी संगठनों व ग्राम प्रधानों ने इस नेक

टीबी अभियान में सहयोगी टीम

कार्य को बढ़-चढ़कर दान किया गया है। डॉ तनुषा टी.आर. ने कहा कि यदि चित्रकूट के सभी लोग टीम भावना के साथ कार्य करें, तो निश्चित रूप से भारत को क्षय रोग मुक्त करने में बड़ी भूमिका निभाई जा सकती है। सीडीओ अमृतपाल कौर ने कहा कि जिले में पहली बार इतने व्यापक स्तर पर यह कार्यक्रम किया गया है। उन्होंने ग्राम प्रधानों को प्रेरित किया कि टीबी मरीजों को गोद लें व उनके पोषण की जिम्मेदारी निभाएं।  कार्यक्रम में 100 टीबी मरीजों को विशेष पोषण किट दी गई, जिसमें मूंग की दाल, भुना चना, गुड़, मूंगफली, सोयाबीन बड़ी पोषक सामग्री शामिल थी। साथ ही, प्रशासन व समाज के उन सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने इस अभियान में सहयोग दिया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, ग्राम प्रधान, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि एवं लाभार्थी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment