Pages

Friday, March 28, 2025

ऑपरेशन बचपनः चित्रकूट में बालश्रम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस व बालश्रम विभाग की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन बचपन के तहत बालश्रम एवं भिक्षावृत्ति की रोकथाम को विशेष अभियान चलाया। मिशन शक्ति अभियान फेज-5 में एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश में बाल बचाओ पुनर्वास अभियान कोतवाली कर्वी क्षेत्र में किया गया। बालश्रम अधिकारी महेन्द्र शुक्ला (कर्वी) एवं प्रकाश संखवार (मानिकपुर), थाना एएचटीयू टीम के दारोगा सदानंद सिंह व सिपाही त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को रामघाट, बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें होटलों, दुकानों व

ऑपरेशन बचपन में जांच करती पुलिस

सार्वजनिक स्थानों पर बालश्रम की जांच की गई। अधिकारियों ने बाल श्रमिकों को मुक्त कराते हुए लोगों को बालश्रम व भिक्षावृत्ति रोकने को जागरूक किया। टीम ने स्थानीय लोगों को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930, वूमेन पावर लाइन 1090’’ की जानकारी दी व पंपलेट वितरित किए। साथ ही, घुमंतू परिवारों को सख्त हिदायत दी गई कि बच्चों से मजबूरी में बालश्रम या भीख मंगवाने के बजाय उन्हें स्कूल भेजें।


No comments:

Post a Comment