कक्षा आठ के विद्यार्थियों को उपहार देकर किया विदा
फतेहपुर, मो. शमशाद । एम्बिशन पब्लिक स्कूल में 6 वीं व 7 वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने 8 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। समारोह के दौरान स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों का स्वागत उनके अध्यापकों व 6 वीं, 7 वीं कक्षा के छात्रों ने फूलों की वर्षा करके व तिलक लगाकर किया। पार्टी का आगाज स्वागती गीत व स्पीच द्वारा आकृति यादव ने किया। 7 वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। 8 वीं कक्षा की महक राव व दिशांत राय ने स्कूल व अध्यापकों प्रति अपने प्रेम व भावनाओं को शायरी व कविता के माध्यम से प्रकट किया। इन कार्यक्रमों के अलावा सीनियर्स के लिए विभिन्न प्रकार की फन गेम्स भी करवाई गई। सुंदर व रंग-बिरंगे परिधानों से सजे छात्रों की चहल-पहल से सारा कूल परिसर गूंज उठा। 7 वीं कक्षा के छात्रों ने 8 वीं कक्षा के
![]() |
कक्षा आठ के विद्यार्थियों को विदा करते प्रबंधक दिलशाद अहमद। |
छात्रों व अध्यापकों को विभिन्न टाइटल्स के साथ सम्मानित किया। स्कूल की ओर से 8 वीं कक्षा के छात्रों को गिफ्ट दिए गए। छात्र-छात्राओं ने अपनी खुशी को व्यक्त करते हुए प्रिसिपल व समूह स्टाफ सहित केक काटा। स्कूल प्रबंधक दिलशाद अहमद ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते कहा कि निरंतर प्रयास, कठिन परिश्रम व अनुशासन के माध्यम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को परीक्षा में धैर्य, लगन व मेहनत के साथ सर्वात्तम प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रिंसिपल आरती सोनी, शिक्षिका पूजा सोनी, शगुफ्ता परवीन, समाना ज़हरा, जैस्मिन, पारुल कश्यप, सूबिया, पूनम पटेल, सानिया आफरीन, अरीबा शेख, शानी शकील, संध्या आदि ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।
No comments:
Post a Comment