Pages

Sunday, March 30, 2025

जी लैब फार्मेसी के स्टोर का हुआ उद्घाटन

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के आईटीआई रोड पर रविवार को जी लैब फार्मेसी के स्टोर का डा0 पवन बाजपेई व भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। प्रोपराइटर डा0 जितेन्द्र मोहन शुक्ला ने बताया कि लैब की जेनेरिक दवाओं पर पचास से नब्वे प्रतिशत की बचत मरीज व उनके परिजनों को होगी।

स्टोर का फीता काटकर उद्घाटन करते डा. पवन बाजपेई व भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल।

मुख्य अतिथि डा0 बाजपेई ने बताया कि बांड्रेड व जेनेरिक दवाओं में कोई अंतर नहीं होता है। जेनेरिक दवाएं उसी तरह असरदायक होती है जैसे बांड्रेड दवाएं। उद्घाटन अवसर पर पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल, रमेश मोहन, रमन द्विवेदी, आशीष श्रीवास्तव, धीरेन्द्र यादव, मनोज मिश्रा मनु, मोतीलाल पाल, अभय दुबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment