Pages

Sunday, March 30, 2025

चेयरमैन ने स्ट्रीट लाइट का किया उद्घाटन

डाक बंगले से नऊवाबाग तक 40 पोलों में लगी स्ट्रीट लाइट

फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर पालिका परिषद ने जीटी रोड डाक बंगले से नऊवाबाग तक डिवाइडर रोड में प्रकाश के उद्देश्य से स्ट्रीट लाइटें लगवाने का काम किया। जिसका उद्घाटन चेयरमैन राजकुमार मौर्य ने बटन दबाकर किया। स्ट्रीट लाइटें जलते ही मार्ग प्रकाशमान हो गया। लोगों ने पालिका के इस कार्य की जमकर सराहना की। स्ट्रीट लाइटों का उद्घाटन करने के बाद चेयरमैन श्री मौर्य ने बताया कि डाक बंगला चौराहा से नऊवाबाग तक डिवाइडर रोड में सत्ताइस लाख रूपए की लागत से 40 पोलों पर 120 वाट की स्ट्रीट लाइटें लगाकर प्रकाश की व्यवस्था की गई

स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन करते चेयरमैन।

है। उन्होने कहा कि इन लाइटों का उद्घाटन हो जाने के बाद अब यह मार्ग जगमाएगा। उन्होने कहा कि नगर पालिका परिषद का बोर्ड नगर के चहुमुखी विकास को कृत संकल्प है। शहर के सभी जर्जर मार्गां को जहां दुरूस्त करवाया जा रहा है वहीं कई नए मार्ग भी निर्मित कराए गए हैं। उन्होने कहा कि प्रकाश विभाग भी लगातार अपनी व्यवस्थाओं में सुधार कर रहा है। इस मौके पर सभासद विनय तिवारी, मुन्नी लाला, गुड्डू, शादाब अहमद, सुनील गुप्ता, संतोष पटेल, भिक्खू मामा, विवेक यादव, संजय लाला, शहजाद अनवर सहित सभी सम्मानित सभासद उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment