बांदा, के एस दुबे । ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत थाना फतेहगंज पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री करने वाली एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब हो कि थाना फतेहगंज पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक महिला अवैध देशी शराब लिए ग्राम बघोलन की ओर जा रही है। सूचना पर पुलिस द्वारा कार्यावाही करते हुए महिला
![]() |
देशी शराब के साथ गिरफ्तार महिला। |
को बघोलन मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। महिला के कब्जे से 70 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद हुई है। पुलिस ने महिला का नाम चन्दी खैरगर पत्नी अम्मू खैरगर निवासी बघोलन थाना फतेहगंज बताया है। पुलिस का का दावा है कि महिला देशी शराब बेचने का काम करती है।
No comments:
Post a Comment