Pages

Tuesday, March 4, 2025

अपराधियों पर की जाए गैंगेस्टर व गुण्डा एक्ट की कार्रवाई

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने एसपी को सौंपा पत्र

फतेहपुर, मो. शमशाद । ललौली कस्बे के अभ्यस्त अपराधियों पर गैंगेस्टर व गुण्डा एक्ट की कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल को एक पत्र सौंपा। जिसमें लोगां की जान-माल की सुरक्षा हेतु अपराधियों पर तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गया प्रसाद दुबे व सचिव जितेन्द्र सिंह गौतम की अगुवई में पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। जहां एसपी को दिए गए पत्र में बताया कि पीर बख्श उर्फ घुरू अली, आजम अली, जमाल अली निवासीगण शेखान कस्बा व थाना ललौली आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। जिनके

एसपी को पत्र देने के लिए खड़े बार के पदाधिकारी।

विरूद्ध मारपीट, हत्या के प्रयास आदि मुकदमे न्यायालय में विचाराधीन हैं। लोगों को मृत्यु का भय दिखाकर समाज में भय व आतंक फैलाए जाने का आपराधिक कार्य करते हैं। उनके डर से लोग गवाही देने से भी डरते हैं। लोगों को अपनी जान-माल की चिंता सता रही है। यह लोग गिरोह बनाकर अपराध कारित कर उससे धन अर्जित कर रहे हैं। इन पर कार्रवाई न होने से प्रदेश सरकार की छवि धूमिल हो रही है। एसपी से मांग किया कि लोगों की जान-माल की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु तत्काल इन पर गैंगेस्टर एवं गुण्डा एक्ट की कार्रवाई की जाए। इस मौके पर अधिवक्ताओं में आशीष गौड़, संतोष त्रिपाठी, श्रीराम पटेल, ललित मिश्रा, शाहिद अख्तर, मो0 फहीम खान, बाबूलाल, मो0 आसिफ, मो0 एहसान, कमरूद्दीन खान, मुलायम सिंह, मो0 साबिर भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment