Pages

Tuesday, March 4, 2025

नाला खुदाई के दौरान गैस पाइप लाइन फटने से हड़कंप

आईजीएल कंपनी की टीम की मौजूदगी से बड़ा हादसा टला

फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर पालिका परिषद की ओर से कराये जा रहे नाला निर्माण की खुदाई के दौरान गैस पाइप लाइन फटने से हड़कम्प मच गया। मौके पर गैस कम्पनी की टेक्निकल टीम ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए सप्लाई बंद की जिससे बड़ा हादसा टल गया। गैस पाइप लाइन के फटते ही आस पास मौजूद लोगों में हड़कम्प मच गया। लोग इधर इधर भागने लगे जिससे सड़क पर अफरा तफ़री मच गई। नगर पालिका परिषद की ओर से पुरानी जीटी रोड पर नाला निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। रोज़ की तरह मंगलवार को भी नाले की खुदाई बाकरगंज पुलिस चौकी के समीप चल रही थी। खुदाई का कार्य जेसीबी व मजदूरों द्वारा किया जा रहा था। खुदाई के दौरान जेसीबी के बकेट आईजीएल कंपनी की गैस पाइप लाइन पर पड़ गया। जिससे तेज़ आवाज़ के साथ

बाकरगंज चौराहे पर नाला खुदाई का हो रहा कार्य।

लाइन फट गयी। अचानक गैस लाइन में ब्लास्ट होने से तेज़ी से गैस रिसाव शुरू हो गया। गैस लाइन में ब्लास्ट होने से राहगीरों व आस पास के दुकानदारों में हड़कम्प मच गया और लोग इधर उधर भागने लगे। अफरा तफ़री में लोग सड़क पर गिरकर मामूली रूप से घायल भी हो गये। नगर पालिका परिषद की ओर से खुदाई कराये जाने की सूचना पहले से ही कम्पनी के लोगों के पास थी जिससे खुदाई के दौरान गैस कंपनी आईजीएल के कर्मी मौके पर ही मौजूद थे। गैस लाइन के ब्लास्ट होते ही कम्पनी की टेक्निकल टीम ने मोर्चा संभाला और गैस लाइन की सप्लाई लाई बंद कर दी जिससे बड़ा हादसा टल गया। वही गैस कम्पनी के लोगों ने बताया कि नाला खुदाई व निर्माण का कार्य पूरा होते ही क्षतिग्रस्त लाइन को दुरूस्त कर गैस सप्लाई शुरू की जायेगी।


No comments:

Post a Comment