Pages

Monday, March 3, 2025

एडीएम के विरुद्ध दूसरे दिन भी जारी रहा आमरण अनशन

बांदा, के एस दुबे । अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार के खिलाफ जेडीयू महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष का आमरण अनशन दूसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा। जदयू नेता ने अपर जिलाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि एडीएम के खनन माफियाओ से ताल्लुकात हैं और फरियादियों से अभद्रता भी करते हैं। उन्होंने कहा कि

आमरण अनशन पर बैठीं जदयू नेत्री

एडीएम काफी समय से जिले में तैनात हैं। जानबूझकर उनके द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। महिला जिला अध्यक्ष रागिनी तिवारी के नेतृत्व में 5 मार्च विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त को दिया जाएगा।


No comments:

Post a Comment