Pages

Monday, March 3, 2025

एआरटीओ ने चलाया चेकिंग अभियान, चौकी में खडे़ कराए वाहन

ई-रिक्शा चलाते मिले दो नाबालिग, जुर्माना भी लगाया

नाबालिगों के अभिभावकों को जारी की जाएगी कारण बताओ नोटिस

बांदा, के एस दुबे । जिले में इन दिनों तमाम नाबालिग ई-रिक्शा का चला रहे हैं। यातायात माह और अन्य जागरूकता अभियानों से भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। ई-रिक्शा नाबालिगों के चलाने की वजह से आए दिन हादसे होते हैं। सोमवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शंकरजी सिंह ने चेकिंग अभियान चलाया। दो नाबालिग ई-रिक्शा चलाते हुए मिले। इसके साथ ही 25 से अधिक ई-रिक्शा व ऑटो वाहनों को कालूकुआं चौकी में खड़ा कराया गया।

शहर में नाबालिगों को ई-रिक्शा चलाने से रोकते एआरटीओ शंकरजी सिंह।

जिले में अवैध वाहनों विशेषकर ई-रिक्शा संचालन के विरुद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए दो नाबालिक बच्चों के द्वारा ई रिक्शा संचालन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए दोनों ई-रिक्शा को कालुकुंवा मंडी थाने में जुर्माना के साथ निरुद्ध किया गया। इसके साथ अन्य 25 से अधिक ऑटो व ई-रिक्शा वाहनों जिसमें टैक्स बकाया, फिटनेस फेल, बीमा व बिना लाइसेंस संचालित वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए कालू कुआं मंडी में निरुद्ध किया। नाबालिग बच्चों के वाहनों के संचालन के दृष्टिगत उनके अभिभावकों को नाबालिक बच्चे से वाहन चलवाने के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी की जाएगी।


No comments:

Post a Comment