Pages

Tuesday, March 18, 2025

श्रीराम कथा में सुनाया शिव-पार्वती विवाह का प्रसंग

दूसरे दिन कथा पंडाल में उमड़ी भीड़

कथा के अंत में भाजपा नेता ने वितरित किया प्रसाद

बांदा, के एस दुबे । श्रीनाथ विहार चिल्ला रोड में श्रीराम कथा के दूसरे दिन मंगलवार को कथा व्यास राजन महाराज ने भगवान शिव-पार्वती के विवाह का मनोहारी वर्णन किया। इस दौरान शिव-पार्वती की झांकी भी दिखाई गई। कथा में राजन महाराज ने शिव-पार्वती विवाह का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि पर्वतराज हिमालय की घोर तपस्या के बाद माता जगदंबा प्रकट हुईं और उन्हें बेटी के रूप में उनके घर में अवतरित होने का वरदान दिया। इसके बाद माता पार्वती हिमालय के घर अवतरित हुईं। बेटी के बड़ी होने पर पर्वतराज को उनकी शादी की चिंता सताने लगी।

पंडाल में मौजूद श्रोतागण

माता पार्वती बचपन से ही बाबा भोलेनाथ की अनन्य भक्त थीं। एक दिन पर्वतराज के घर महर्षि नारद पधारे और उन्होंने भगवान भोलेनाथ के साथ पार्वती के विवाह का संयोग बताया। नंदी पर सवार भोलेनाथ जब भूत-पिशाचों के साथ बारात लेकर पहुंचे तो उसे देखकर पर्वतराज और उनके परिजन चौंक गए, लेकिन माता पार्वती ने खुशी से भोलेनाथ को पति के रूप में स्वीकार कर लिया। विवाह प्रसंग के दौरान शिव-पार्वती की झांकी पर श्रद्धालुओं ने
कथा बखान करते कथावाचक।

पुष्प बरसाए। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष लवलेश सिंह,नीरज शुक्ला,भाजपा नेता अजीत गुप्ता, धीरेन्द्र सिंह आशीष कमलेश अमित, उपेंद्र गुप्ता, श्री रेखा गुप्ता, प्रीति गुप्ता,मोना गुप्ता, सुनील श्रीचंद गुप्ता पुरूषोत्तम गुप्ता अशोक गुप्ता, दयाराम निषाद, दिनेश निरंजन, राजेश सिंह राज शिवम सिंह अजय ओमर, पुष्पेन्द्र सिंह अजय गुप्ता अंकित गुप्ता सूरज, अंशू आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment