एक-दूसरे को गुलाल लगाकर दी गईं होली की शुभकामनाएं
बांदा, के एस दुबे । नगर पालिका परिषद की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता द्विवेदी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में शहर के सभी सम्मानित नागरिक और सभासद समेत नगर पालिका के कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। आए हुए सभी अतिथियों को नगर पालिका
![]() |
| होली मिलन समारोह में मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष व अन्य। |
अध्यक्ष मालती बासू और अंकित बासू ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और लोक गीत कार्यक्रम और गुजिया ठंडाई और रंग गुलाल लगवाने के साथ रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। होली मिलन समारोह के मौके पर सभी होली के रंग में रंगे आए। एक-दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं दीं।

No comments:
Post a Comment