रिंकू लोहारी ने क्षेत्र में भ्रमण कर मनाई होली - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, March 13, 2025

रिंकू लोहारी ने क्षेत्र में भ्रमण कर मनाई होली

बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को बांटे उपहार

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी ने क्षेत्र के जमरावां गांव स्थित रहिमालन का पुरवा गांव में रहिमाल बाबा के दर्शन के उपरान्त पूरे गांव के बच्चों एवं महिलाओं, बुजुर्गों को उपहार एवं बच्चों को पिचकारी, रंग, अबीर बांटकर शुभकामनाएं दीं। मिर्जापुर भिटारी, प्राथमिक विद्यालय एवं पूरेमीतन प्राथमिक विद्यालय में बच्चों ने रंग, अबीर लगाकर रिंकू लोहारी के साथ होली मनाई। श्री लोहारी ने गंगा किनारे के गांव होते हुए बच्चों को

बच्चों संग होली मनाते जिला पंचायत सदस्य रिंकू लोहारी।

रंग पिचकारी बांटकर होली की शुभकामनाएं दी। उनके साथ कार्यालय प्रभारी किशन सिंह, धनंजय सिंह, सुभाष श्रीवास्तव, भूतनाथ तिवारी रहे। श्री लोहारी ने बताया कि क्षेत्र की जनता उनके परिवार की तरह है। सभी पर्व होली, दीपावली, रक्षाबंधन, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस आदि पर्व जनता के बीच मनाते हैं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages