किडनी डे पर यूरो लोजिस्ट डॉ, सोमेश त्रिपाठी ने दी जानकारी
बांदा, के एस दुबे । गुरुवार को वर्ल्ड किडनी डे है, डब्ल्यू एच ओ के निदेशानुसार पूरी दुनियाँ में डॉक्टरों के द्वारा लोगो को लोगो किडनी की बीमारियों के बारे जागरूक किया जा रहा है ताकि लोग अपनी किडनी को सुरक्षित रख सकें और स्वस्थ्य जीवन जी सकें । इसी कड़ी में बाँदा के रानी दूर्गावती मेडिकल कॉलेज सर्जरी डिपार्टमेंट में कार्यरत यूरो लोजिस्ट डाक्टर सोमेश त्रिपाठी से बात चीत हुई उन्होंने किडनी डे पर किडनी की बीमारियों और बचाओ के बारे में विस्तार से बताया। डाक्टर सोमेश त्रिपाठी ने बताया कि किडनी हमारे शरीर का बहुत उपयोगी अंग है इसकी सुरक्षा बहुत ज़रूरी है आजकल के खान पान की वजह से किडनी में तरह तरह की बीमारियां देखने मे आ रही हैं साथ ही जिनको अनकंट्रोल शुगर रहती हैं , जिनका बीपी अनकंट्रोल रहता है या जिनको प्रोस्टेट की बीमारी होती है उनको भी तरह तरह की बीमारियों का खतरा बना रहता है ।
![]() |
डॉ. सोमेश त्रिपाठी |
किडनी में स्टोन तो आजकल आम बात हो गई है इसके अलावा किडनी में तरह तरह के इंफेक्शन हो रहे हैं जिस की वजह से डायलेसिस के केस भी आये दिन सामने आ रहे हैं किडनी कई तरह के कैंसर भी देखने को मिल रहे है इन तमाम बीमारियों से बचाव बहुत ज़रूरी है इसके लिए हर आदमी को रोज कमसे कम तीन लीटर पानी पीना चाहिए, खाने में सलाद का सेवन करना चाहिए, योग एक्सरसाइज भी बहुत ज़रूरी है बाहर के जनक फ़ूड से जितना हो सके परहेज़ करना चाहिए। मरीजो को सलाह देते हुए यूरो लोजिस्ट डाक्टर सोमेश त्रिपाठी ने बताया कि अगर किसी इंसान के चेहरे या पैरों में सूजन हो या सो कर उठते समय चेहरे और आंखों में सूजन हो तो उसे तुरंज डाकक्टर से सलाह लेनी चाहिए ।पेशाब में जलन, पेशाब में खून आना, कुछ दूर चलने ही सांस का फूल जाना अगर इनमें से कोई सिम्टम्स नजर आएं तब भी अपने यूरो लोजिस्ट से संपर्क करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment