Pages

Thursday, March 13, 2025

ट्रांसफार्मर फुंका, बिजली आपूर्ति लड़खड़ाई

बांदा, के एस दुबे । पैलानी तहसील के कालेश्वर विद्युत उपकेंद्र पर लगा 5 एमबीए का विद्युत ट्रांसफार्मर होली के पर्व से पहले जल जाने की वजह से समूचे क्षेत्र की विद्युत लाइन चरमरा कर रह गई है ग्रामीणों का कहना है कि जब-जब भी कोई पर्व आता है उससे पहले ही विद्युत लाइने ध्वस्त हो जाती हैं जिसकी वजह से विद्युत के साथ-साथ पेय जल की व्यवस्था के साथ साथ किसानों पर घोर संकट छाया हुआ है। कस्बे के किसानों का कहना है की पावर हाउस में पुराने विद्युत ट्रांसफार्मर बार-बार लगाए जाने की वजह से कुछ दिन चलने के बाद यह ट्रांसफार्मर ध्वस्त हो जाता

फुंका पड़ा ट्रांसफार्मर

है अधिक लोड होने की वजह से विद्युत ट्रांसफार्मर लोड नहीं उठा पाता यहां इस क्षेत्र के किसानों तथा विद्युत उपभोक्ताओं के लिए कम से कम 8एमबीए का विद्युत ट्रांसफार्मर लगाए जाने की आवश्यकता है लेकिन पुराने तथा जर्जर विद्युत ट्रांसफार्मर को बार-बार लगाए जाने की वजह से अक्सर विद्युत सप्लाई बाधित रहती है। खप्टिहा कलांं कस्बे सहित क्षेत्र के किसानों का कहना है की कालेश्वर विद्युत उपकेंद्र में नया विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया जाए जिससे विद्युत सप्लाई के लिए बार-बार ना रोना पड़े।


No comments:

Post a Comment