Pages

Friday, March 7, 2025

नमाज-ए-तरावीह में कुरआन पाक मुकम्मल, मांगी दुआएं

फतेहपुर, मो. शमशाद । रमजान के पहले अशरे में मस्जिदों में होने वाली तरावीह में कुरआन पाक का मुकम्मल होने का सिलसिला शरू हो गया। गुरुवार की रात मुहल्ला खेलदार स्थित शेख मटरू मस्जिद में तरावीह में हाफिज व कारी मो. आफताब अहमद ने कुरआन पाक मुकम्मल किया। इस मौके पर खुतबा देते हुए कहा कि कुरआन पाक वो मुकद्दस किताब है जिसका एक-एक हर्फ सच और हक है। हम सबको इसके बताए हुए तरीक़े पर ही चलना चाहिए व कुरआन पाक पूरी दुनिया के लोगों के लिए मिसाले राह है। जिस पर अमल करके इंसान अपनी जिंदगी को संवार सकता है। ज़िक्र अल्लाह व तक़रीर भी किया गया। मीलाद शरीफ व दरूदो सलाम पढ़ा गया तत्पश्चात रोजेदारों ने

तरावीह में कुरआन पाक मुकम्मल होने के बाद हाफिज जी का इस्तकबाल करते लोग।

अल्लाह तआला की बारगाह में अपने गुनाहों की माफी, दुनिया से रुखसत हो चुके अपने अहलो अयाल की मगफिरत व मुल्क में अमनो अमान, आपसी सद्भाव व तरक्की की दुआए मांगी। मो0 अतीक व मो0 लईक के नेतृत्व में युवाओं की टीम ने इमाम मो0 आफताब अहमद को फूल-माला पहनाकर मुबारकबाद दी। तरावीह मुकम्मल होने पर नमाज़ियों को कमेटी की ओर से मिठाई भी भेंटकर खुशी का इज़हार किया गया। इस मौके पर मुतवल्ली मस्जिद मो0 मतीन खान, मौलाना मोईन उद्दीन, गुलज़ार अहमद, फिरोज़ खान, मो0 हारून, अनस खान, मो0 वसी, शफीक अहमद, मोनू, मो0 आजम, मो0 नसीम आदि रहे।


No comments:

Post a Comment