Pages

Friday, March 7, 2025

जिला पंचायत सदस्य ने गांव की बेटी को दान किया भत्ता

गोल्ड मेडिलिस्ट आशि द्विवेदी का ब्लाक प्रमुख ने किया स्वागत 

फतेहपुर, मो. शमशाद । जमरावां वार्ड नं. 5 के जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी ने भिटौरा ब्लाक के क्षेत्र पंचायत की बैठक के दौरान वार्ड के मजरे सुदा का पुरवा की रहने वाली गोल्ड मेडिलिस्ट छात्रा आशि द्विवेदी को अपने भत्ते की संपूर्ण राशि दान कर दी। उधर ब्लाक प्रमुख समेत उपस्थित अन्य अतिथियों ने छात्रा का माला पहनाकर स्वागत किया। सुदा का पुरवा निवासी सुधांशु द्विवेदी की गोल्ड मेडिलिस्ट बेटी आशि द्विवेदी को जिला पंचायत सदस्य रिंकू लोहारी ने अपने चार साल के कार्यकाल के मिले सरकारी भत्ते 5100 रूपए छात्रा को बैठक में

छात्रा को मां सरस्वती का चित्र भेंटकर सम्मानित करते जिला पंचायत सदस्य।

बुलाकर दान कर दिए। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी श्वेता सिंह के अलावा बेरागढ़ीवा प्रधान पप्पू सिंह, गनेशपुर प्रधान भोलाशंकर के अलावा बीडीसी सदस्यों ने हिस्सा लिया। सभी ने बेटी को फूल-माला पहनाकर एवं मां सरस्वती का चित्र भेंटकर सम्मानित किया। जिला पंचायत सदस्य श्री लोहारी ने कहा कि जमरावां क्षेत्र की जनता ने चुनाव जिताकर संपूर्ण जनपद एवं जिले की पंचायत में जो सम्मान दिया है उसके वह आजीवन ऋणि रहेंगे। जब तक जीवन है क्षेत्र की जनता के लिए कार्य करते रहेंगे। 


No comments:

Post a Comment