Pages

Thursday, March 6, 2025

यातायात पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर की कार्रवाई

फतेहपुर, मो. शमशाद । पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात के कुशल पर्यवेक्षण में सड़क दुर्घटना को कम किए जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में यातायात प्रभारी लालजी सविता एवं यातायात पुलिस ने अवैध रूप से हाईवे पर खड़े वाहनों, दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट लगे वाहन, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, स्कूल वाहनों, चार पहिया वाहन पर बिना सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वाले वाहन

चेकिंग अभियान चलाती यातायात पुलिस।

चलाने वाले वाहन चालकों व नाबालिक द्वारा वाहन चलाने की सघनता से चेकिंग कर आवश्यक कार्यवाही नियामानुसार की गई। आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किए जाने हेतु पिए सिस्टम के माध्यम से प्रचार प्रसार किया। पम्पलेट आदि देकर भी जागरूक करने का काम किया। यातायात प्रभारी का कहना रहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 


No comments:

Post a Comment