Pages

Thursday, March 6, 2025

होली अभियान में खाद्य विभाग की टीम ने लिए चार नमूने

30 किलो रंगीन कचरी व पापड़ को कराया नष्ट 

बीस किलोग्राम सरसों तेल को किया जब्त

फतेहपुर, मो. शमशाद । सहायक आयुक्त (खाद्य) देवेंद्र पाल सिंह के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सदर तहसील स्थित खाद्य पदार्थ निर्माण केंद्रों पर छापामार कार्रवाई करते हुए विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई। टीम ने चार नमूने लेकर तीस किलो रंगीन कचरी व पापड़ को नष्ट कराते हुए बीस किलोग्राम सरसों के तेल को जब्त कर लिया। खाद्य विभाग की टीम ने कामता नाथ स्वीट हाउस से कालाजाम मिठाई का एक नमूना, अरविंद स्वीट हाउस नऊवाबाग से छेना मिठाई का एक नमूना, यादव किराना स्टोर नऊवाबाग से रंगीन कचरी/पापड़ का नमूना

प्रतिष्ठान में कार्रवाई करती खाद्य विभाग की टीम।

संग्रहित कर तीस किलोग्राम रंगीन कचरी व पापड़ को मौके पर ही नष्ट किया। जिसकी अनुमानित मूल्य 3300 रूपए है। इसी तरह कोढई मोड़ स्पेलर (राहीमल साहू) से सरसों तेल का नमूना संग्रहित किया। 20 किलोग्राम सरसों तेल को जब्त किया। जिसकी अनुमानित मूल्य 3400 रूपए है। अभियान आगामी होली के त्यौहार तक अनवरत रूप से जनपद के विभिन्न कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा। आम जनमानस से आहवान किया कि मिलावट की किसी भी प्रकार की सूचना हेतु विभाग के मोबाइल नंबर 9454468439 सूचना दी जा सकती है। इस मौके पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार दीक्षित, खाद्य सुरक्षा अधिकारी पूजा गुप्ता उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment