कानपुर, प्रदीप शर्मा - महामंगलेश्वर धाम ऑफिसर्स कॉलोनी रावतपुर में शुक्रवार को 108 श्री हनुमान चालीसा पाठ एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिभा शुक्ला ने बताया कि भारत योग एसोसिएशन के प्रांत संयोजक रोहित तिवारी द्वारा पिता राम गोपाल तिवारी की स्मृति में १०८ श्री हनुमान चालीसा पाठ एवं स्वास्थ शिविर आयोजित किया गया। १०८ श्री हनुमान चालीसा पाठ का वाचन शरद मिश्रा ने किया, कार्यक्रम का संचालन डॉ कृष्ण मोहन त्रिपाठी एवं आशुतोष द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि विधायक नीलिमा कटियार, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी, अपर जिला मजिस्ट्रेट रामानुज, एडिशनल कमिश्नर शशांक शेखर मिश्रा, आर एस विद्यार्थी, जॉइंट कमिश्नर मुकेश पांडेय, के के
वर्मा, डिप्टी कमिश्नर एस पी मलिक, बृजेश मिश्रा, मनोज त्रिपाठी, सिद्धनाथ धाम के महंत बालयोगी श्री अरुणचैतन्य पुरी जी महाराज, पनकी धाम के महंत महामंडलेश्वर श्री कृष्णदास जी महाराज, श्री जितेंद्रदास जी महाराज, अयोध्या धाम के संत महामंडलेश्वर स्वामी महेश योगी जी महाराज, श्री मनोजानंद जी गूगल गोल्डन बाबा, श्री गिरिजेश जी महाराज, शोभन सरकार से श्री विनोदानंद जी महाराज, श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक भूपेश अवस्थी, विश्व हिन्दू परिषद की प्रांत संयोजिका नीमा त्रिपाठी, डॉ अरुण पांडेय संजय त्रिवेदी, जिम्मी भाटिया, अनिल गुप्ता, अंकुर श्रीवास्तव, अनिल तिवारी, शोभित अग्रवाल, आकाश तिवारी, राधे श्याम द्विवेदी, राजा भरत अवस्थी, जितेंद्र केसरवानी, धर्मेन्द्र गौतम, कृष्णदेव पांडे एवं सभी भक्तजन मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment