क्रिकेट के रंग में रंगा सदगुरु परिवार, सीजन-15 की धूम मचाने को तैयार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, April 19, 2025

क्रिकेट के रंग में रंगा सदगुरु परिवार, सीजन-15 की धूम मचाने को तैयार

सदगुरु प्रीमियर लीग का शुभारंभ

फ्लडलाइट्स में चमकी खेल भावना की रोशनी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । संत रणछोड़दास महाराज स्थापित सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट में संचालित सदगुरु शिक्षा समिति के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सदगुरु प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-15 का भव्य शुभारंभ हुआ। आयोजन स्थल सदगुरु पब्लिक स्कूल के खेल प्रांगण में खेल भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम की शुरुआत पूज्य गुरुदेव के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसमें चित्रकूट एसपी अरुण कुमार सिंह, एसडीएम एपी द्विवेदी, नायब तहसीलदार हिमांशु शुक्ला, ट्रस्टी डॉ बीके जैन, श्रीमती उषा जैन, डॉ इलेश जैन तथा समस्त प्राचार्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके बाद ट्रस्टी डॉ बीके जैन ने सभी टीम प्रबंधकों, कोचों, कप्तानों और खिलाड़ियों को खेल की मर्यादा और अनुशासन का पालन करते हुए स्पर्धा में भाग लेने की शपथ दिलाई गई, साथ ही अतिथियों का खिलाड़ियों से परिचय कराया।

सदगुरु प्रीमियर लीग के शुभारम्भ में बैठे अतिथिगण

इस वर्ष की प्रतियोगिता में सदगुरु ट्रस्ट के विभिन्न सेवा व शैक्षणिक प्रकल्पों से कुल 14 टीमों ने भाग लिया है, जिन्हें दो पूलों में विभाजित कर एक माह तक रोमांचक लीग मैच खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबले में विजेता टीम को सीजन-15 की रनिंग ट्रॉफी से नवाजा जाएगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच फ्लडलाइट्स की रौशनी में एसएनसी लीजेंड्स और फेलोज इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें दर्शकों की भारी भीड़ और उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर डॉ पूनम आडवाणी, डॉ बीके अग्रवाल, डॉ राजपूत, अनुभा अग्रवाल, प्राचार्य सुरेन्द्र तिवारी, शंकरदयाल पांडेय, दीपक वानी, मंजुला वानी, फिरोज खान, रेफरी तुषारकांत शास्त्री, धीरेन्द्र वर्मा, विनोद पांडेय व राजकुमार प्रमुख रहे। प्रतियोगिता में प्रतिभागी टीमों में ऑफथाल्मिक सुपर ज्वाइंट्स, सीसीओ डेयरडेविल्स, एसएनसी लीजेंड्स, गुरुकुल स्टार इलेवन, गंगा जमुना, सीसीओ किंग्स इलेवन, फेलोज इलेवन, विद्याधाम इलेवन, एसपीएस स्पार्टन्स, एसआईसीएस सुपर किंग्स, जेकेसी स्टार इलेवन, एसएनसी स्टार इलेवन, कंस्ट्रक्शन सुपर किंग्स और अन्नपूर्णा स्पोर्ट्स क्लब शामिल हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages