22वें कृषि स्पोर्ट्स 2025 में प्रतिभाग हेतु सीएसए में विभिन्न खेलों की टीमों का चयन के लिए अभ्यास प्रारंभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 16, 2025

22वें कृषि स्पोर्ट्स 2025 में प्रतिभाग हेतु सीएसए में विभिन्न खेलों की टीमों का चयन के लिए अभ्यास प्रारंभ

कानपुर, प्रदीप शर्मा - चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ.मुनीश कुमार ने बताया कि नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में दिनांक 2 से 5 मई 2025 तक ऑल इंडिया 22वीं कृषि स्पोर्ट्स 2025 में विभिन्न खेलों के लिए सीएसए के छात्र छात्राओं के विभिन्न खेलों की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है, जिसके लिए प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न खेलों की टीमों का चयन 15 से 17


अप्रैल 2025 के मध्य किया जा रहा है। डॉ. कुमार ने बताया कि गेम प्रेसिडेंट द्वारा विभिन्न काउंसलर्स के सहयोग से टीमों का चयन किया जा रहा है जिसके बाद सभी खेलों की टीमों का अभ्यास प्रारंभ होगा, जिससे कि आल इंडिया कृषि स्पोर्ट्स वर्ष 2025 के खेलों में विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय को खेल जगत में भी प्रसिद्धि प्राप्त कराएंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages