स्कूटी चार्ज करते जिम में लगी आग, लाखों का नुकसान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 25, 2025

स्कूटी चार्ज करते जिम में लगी आग, लाखों का नुकसान

लोगों ने मिलकर आग पर पाया काबू 

बिंदकी, फतेहपुर, दिलीप अग्निहोत्री । चार्जिंग करते समय अचानक इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई। जिसके चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और जिम में आग लग गई। जिम मालिक और उनके बड़े भाई जिम की दूसरी मंजिल में सो रहे थे। इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फटने की तेज आवाज आने लगी तो दोनों भाई सीढ़ी से नीचे उतरने का प्रयास करने लगे। तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दोनों भाई दूसरी मंजिल में चढ़ गए। उन्होंने पुलिस और लोगों को फोन किया। जिसके चलते पुलिस पहुंची और लोगों ने मिलकर आज को बुझाया। तब तक इलेक्ट्रिक स्कूटी एक मोटरसाइकिल व जिम का सामान सहित लगभग तीन लाख की संपत्ति जल गई।

अग्निकाण्ड में खाक हुए जिम का दृश्य। 

जानकारी के अनुसार नगर के ललौली रोड मंडी समिति वाली गली में शुक्रवार की भोर पहर लगभग चार बजे इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्जिंग करते समय शिवम फिटनेस जिम में आग लग गई। आग लगने से इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फट गई। जिसके चलते तेज आवाज आने लगी। जिस समय जिम में आग लगी उसे समय जिम के मालिक शिवम गुप्ता व उनके बड़े भाई गोविंद गुप्ता जिम के दूसरी मंजिल में सो रहे थे। तेज आवाज सुनकर दोनों भाई सीढ़ी से उतरकर नीचे जिम में आने की कोशिश की लेकिन तेज आगे के कारण दोनों भाई फिर ऊपर की मंजिल में लौट गए। दोनों भाइयों ने पुलिस समेत अन्य लोगों को मोबाइल से सूचित किया। मोहल्ले के लोगों ने कई समरसेबल चलाकर आग बुझाने का काम किया। तब तक इलेक्ट्रिक स्कूटी एक अन्य मोटरसाइकिल व जिम का सामान सहित लगभग तीन लाख रूपए की संपत्ति जल गई। जिम मालिक शिवम गुप्ता ने बताया कि इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फटने के कारण मेंन गेट का दरवाजा अपने आप खुल गया। जिम मलिक शिवम गुप्ता बिंदकी कस्बे के मिलरस एवं गल्ला व्यापार समिति के अध्यक्ष हैं। उनका एक घर बिंदकी कस्बे के ललौली रोड में कैलाश शिव मंदिर के समीप मेन रोड है जबकि उनका जिम ललौली रोड मंडी समिति वाली गली में है। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages