निःशुल्क बैग पाकर खिल उठे अस्ती विद्यालय के बच्चे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 16, 2025

निःशुल्क बैग पाकर खिल उठे अस्ती विद्यालय के बच्चे

महिला थाना प्रभारी ने बच्चों से सामान्य ज्ञान के किए प्रश्न

फतेहपुर, मो. शमशाद । प्राथमिक विद्यालय अस्ती में नव प्रवेशित छात्रों को निःशुल्क बैग, किताबें, स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम महिला थाना प्रभारी कांति द्वारा किया गया। विद्यालय में बच्चों द्वारा फूलमाला बुके देकर महिला थाना प्रभारी का स्वागत किया तत्पश्चात उन्होंने विद्यालय पुस्तकालय एवं कक्षाओं का निरीक्षण किया। बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न किए बच्चों ने उनको गुलाब की स्टिक देकर उनका स्वागत किया। उन्होंने कक्षा चार पांच के बच्चों को पुस्तक वितरण कर बच्चों से बातचीत की कक्षा एक के नए प्रवेश बच्चों को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बैग वितरण कार्यक्रम कराया गया। थाना प्रभारी से विद्यालय के छात्रों ने बहुत ही जोश व उत्साह के साथ बातचीत की। उनके द्वारा बच्चों को ट्रॉफी, बिस्किट कुरकुरे भी बांटे गए। साथ ही बहुत सी विभागीय जानकारी जैसे हेल्पलाइन नंबर्स, आपातकालीन सुविधा, साइबर क्राइम क्यों और कैसे और उसे किस

बच्चों को निःशुल्क बैग वितरित करतीं महिला थाना प्रभारी।

प्रकार से बचा जा सके इसकी जानकारी दी गई। उनकी और उनके टीम के द्वारा विद्यालय में अभिभावकों, रसोइयों और बच्चों को महिला थाना प्रभारी द्वारा विद्यालय की साज सज्जा के प्रशंसा की गई। साथ ही साथ बच्चों को अपने जीवन के संघर्षों के बारे में उन्होंने बताया कि कैसे एक बिहार की बेटी ने महिला थाना प्रभारी तक का सफर अनेक संघर्षों के बाद हासिल किया। उनके द्वारा विद्यालय का अनुशासन एवं रखरखाव की सराहना भी की गई। नारी शक्ति हेतु पंपलेट देकर आसपास की महिलाओं को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उनकी सहायता हेतु सदैव तत्पर रहेगी, कोई भी समस्या हो हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ली जा सकती है। विद्यालय के सफल कार्यक्रम एवं राष्ट्रपति द्वारा सम्मान प्राप्त शिक्षिका आसिया फारूकी का शुक्रिया अदा किया। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages