शिक्षा की प्रयोगशाला है कछार पुरवा
निरीक्षण टीम भी हुई कायल
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । उत्तर प्रदेश शासन तथा महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश पर जब प्रदेश स्तरीय अधिकारियों की टीम जनपद चित्रकूट के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कछार पुरवा पहुँची, तो वहां का माहौल कुछ अलग ही था। कक्षाओं में बच्चों की स्फूर्ति, शिक्षकों की प्रतिबद्धता, और व्यवस्थाओं की उत्कृष्टता ने निरीक्षणकर्ताओं को न केवल चौंकाया, बल्कि प्रभावित भी किया। सहायक शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) मनोज कुमार वर्मा के नेतृत्व में पहुँची टीम ने 19 प्रमुख शैक्षिक व व्यवस्थागत बिंदुओं पर गहन निरीक्षण किया। इनमें निपुण भारत लक्ष्य, दिव्यांग शौचालय, स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब, निर्माण कार्य, स्कूल चलो अभियान, डिजिटल प्रवेश पंजिका, डीबीटी योजना, लर्निंग बाय डूइंग, पाठ्य पुस्तक वितरण, खेलकूद सामग्री, किचन गार्डन और पुस्तकालय तक की स्थिति को बारीकी से परखा गया। टीम ने मध्यान्ह भोजन योजना की भी गुणवत्ता जाँची व
![]() |
| बच्चों से संवाद करते शिक्षक व बीएसए |
विद्यालय में तैयार किए जा रहे स्वादिष्ट भोजन की प्रशंसा करते हुए प्रधानाध्यापिका रचना यादव को विशेष बधाई दी। सहायक निदेशक ने कहा कि इतना साफ-सुथरा और पौष्टिक भोजन बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत है। निरीक्षण में सहायक निदेशक ने कक्षा 3 से 8 तक अलग-अलग विषयों की जानकारी स्वयं बच्चों से पूछकर प्राप्त की। बच्चों द्वारा आत्मविश्वास से दिए गए उत्तरों ने स्पष्ट कर दिया कि विद्यालय में सिर्फ उपस्थिति नहीं, बल्कि वास्तविक शिक्षा का वातावरण तैयार किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा व खंड शिक्षा अधिकारीगणों ने भी विद्यालय की प्रशंसा करते हुए इसे जिले के लिए एक आदर्श मॉडल बताया। इस मौके पर उपस्थित सभी अध्यापकगण, रसोइया, शिक्षिकाएँ और अन्य स्टाफ सदस्यों ने भी इस सफलता को टीम भावना का परिणाम बताया।


No comments:
Post a Comment