पीएम आवास योजना के सर्वे में धांधली का आरोप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, April 17, 2025

पीएम आवास योजना के सर्वे में धांधली का आरोप

किसान मजदूर मोर्चा अराजनैतिक संगठन ने सीडीओ व डीओ को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । पीएम आवास योजना के सर्वे में धांधली का आरोप लगाते हुए किसान मजदूर मोर्चा अराजनैतिक संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्य विकास अधिकारी व विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जिले में सही तरीके से सर्वे कराकर पात्रों को सूची में शामिल कराए जाने के साथ ही थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की। किसान मजदूर मोर्चा अराजनैतिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ता विकास भवन पहुंचे। जहां सीडीओ व डीओ को ज्ञापन सौंपकर बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत इन दिनों जिले के सभी ब्लाकों में आवास सर्वे का कार्य कराया जा रहा है लेकिन कार्य में लगे लोग अनियमितता बरत रहे

सीडीओ व डीओ को ज्ञापन देने जाते संगठन के पदाधिकारी।

हैं। जिससे इस योजना के वास्तविक पात्रों को लाभ नहीं मिल रहा है। सर्वे के कार्य में आपात्रों को ही सूची में शामिल किया जा रहा है। इसके अलावा थानों में भ्रष्टाचार जमकर हो रहा है जिससे पीड़ितों को न्याय नहीं मिल रहा है। संगठन ने मांग किया कि आवास योजना के सर्वे में पात्रों को लाया जाए और थानों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए। इसके साथ ही दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर जिला सचिव प्रियंका पाल, रेखा देवी, रेनू, मिथलेश कुमारी, गुड़िया देवी, छत्रपाल, योगिता, श्रीदेवी, चन्द्रभवन सिंह भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages