सात दिवसीय सीसीटीएनएस कोर्स में सिपाही रानी देवी ने मारी बाजी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, April 10, 2025

सात दिवसीय सीसीटीएनएस कोर्स में सिपाही रानी देवी ने मारी बाजी

प्राप्त प्रथम स्थान  

सीओ ने किया समापन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के आदेश पर एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश में पुलिस कार्यालय के राघव प्रेक्षागार में 7 दिवसीय सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम) कैप्सूल कोर्स का समापन बड़े धूमधाम से हुआ। इस मौके पर सीओ फहद अली ने समापन समारोह में कोर्स की सफलता की सराहना की। सीसीटीएनएस कैप्सूल कोर्स में 12 पुलिस कर्मियों को नामांकित किया गया, जिन्हें क्राइम ट्रैकिंग, साइबर क्राइम और अन्य संबंधित मामलों में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें डिस्ट्रिक कॉआर्डिनेटर मनीष वर्मा व आरक्षी धर्मेन्द्र प्रजापति ने उन्हें सीसीटीएनएस के फार्म की फीडिंग, ई-साक्ष्य एप, साइबर क्राइम, ई-

प्रमाण पत्र के साथ प्रशिक्षित पुलिस टीम

सम्मन पोर्टल, और आईजीआरएस के बारे में बताया। अंतिम परिणाम में कोतवाली कर्वी की महिला आरक्षी रानी देवी ने सभी को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। रानी देवी की मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस प्रशिक्षण में सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पुलिस कर्मी बना दिया। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने न केवल महिला सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत किया बल्कि यह भी साबित किया कि महिला पुलिसकर्मी किसी भी चुनौती को समान रूप से स्वीकार कर सकती हैं। समापन समारोह में पुलिस अधिकारियों ने रानी देवी सहित सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। सीओ फहद अली ने कहा कि यह प्रशिक्षण पुलिस कर्मियों के तकनीकी ज्ञान को मजबूत करता है और अपराधों के खिलाफ लड़ाई को और प्रभावी बनाता है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages