Pages

Monday, April 28, 2025

भाकियू लोकशक्ति ने प्रदर्शन कर पाकिस्तान का फूंका पुतला

फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) ने पहलगांव में हुई आतंकी घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। इसके विरोध में जमुआपुर चौराहे पर एक विशाल सभा आयोजित की गई। जिसमें संगठन ने एकमत होकर पाकिस्तान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के पुतले को लात-जूतों से पीटा और उसे आग के हवाले कर दिया। सभा में भाकियू लोकशक्ति के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे बुलंद किए। संगठन के नेताओं ने स्पष्ट किया कि वे आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और देश की सुरक्षा व अखंडता के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। प्रदर्शन में सैकड़ों किसानों और

पाकिस्तान का पुतला दहन करते भाकियू लोकशक्ति के पदाधिकारी।

कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया, जिससे चौराहा देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। प्रदर्शन में भाकियू लोक शक्ति के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह पटेल, प्रदेश महासचिव सूरज भान पाल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद हामिद, महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजू प्रजापति, हाकिम सिंह, बजरंग पाल, संतोष देवी पटेल सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रेम सिंह पटेल ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। भाकियू लोकशक्ति देश की एकता और सुरक्षा के लिए हमेशा खड़ी रहेगी। सूरज भान पाल ने भी केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की। यह प्रदर्शन न केवल आतंकी घटना के खिलाफ गुस्से का प्रतीक था, बल्कि देशभक्ति और एकजुटता का भी सशक्त संदेश दे गया।


No comments:

Post a Comment