आतंकवाद मुर्दाबाद व शहीद अमर रहें के लगाए नारे
खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर के सेंट मेरीज स्कूल में सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बच्चों ने जोरदार आक्रोश जताया। स्कूल फादर तेजस और शिक्षिका मारिया के नेतृत्व में सैकड़ों बच्चों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर एक विशाल रैली निकाली। रैली में बच्चों ने आतंकवाद मुर्दाबाद और शहीदों अमर रहें जैसे नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। रैली की शुरुआत स्कूल परिसर से हुई। बच्चे अनुशासित ढंग से नौबस्ता रोड, बस स्टैंड, सब्जी मंडी और जीटी रोड से होते हुए नगर पंचायत कार्यालय तक पहुंचे। पूरे मार्ग में बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाए और आम जनता से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया। लोगों ने भी रैली का जगह-जगह स्वागत किया और बच्चों के जज्बे की सराहना की। नगर पंचायत
![]() |
| आक्रोश मार्च निकालते सेंट मेरीज स्कूल के बच्चे। |
परिसर में रैली का समापन हुआ, जहां समाजसेवी प्रेमनारायण शर्मा ने बच्चों के लिए शर्बत की व्यवस्था कराई। इस पहल से बच्चों में नई ऊर्जा का संचार हुआ। स्कूल स्टाफ के सदस्य अनुराग सहित अन्य शिक्षक भी पूरे समय बच्चों के साथ मौजूद रहे और उनकी सुरक्षा एवं व्यवस्था का ध्यान रखा। इस अवसर पर फादर तेजस ने कहा कि आतंकवाद मानवता का सबसे बड़ा शत्रु है और बच्चों में देशभक्ति का संकल्प जगाना आज की महती आवश्यकता है। शिक्षिका मारिया ने बच्चों के अनुशासन और देशभक्ति की भावना की प्रशंसा की। रैली के माध्यम से नन्हें बच्चों ने यह संदेश दिया कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है।

No comments:
Post a Comment