भीषण सड़क हादसा : फतेहपुर में चार की मौत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, April 19, 2025

भीषण सड़क हादसा : फतेहपुर में चार की मौत

सड़क किनारे खड़े डम्पर से टकराई कार, महिला समेत दो घायल

कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सुबह हुआ हादसा

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर खागा कोतवाली क्षेत्र के सुजानीपुर चौराहे के पास शनिवार की भोर पहर एक तेज रफ्तार कार हाईवे के किनारे खड़े डम्पर में पीछे जा टकराई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला समेत दो लोग घायल हो गए। हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। एम्बुलेंस से सभी को सीएचसी हरदो लाया गया, जहां चार कार सवारों को मृत घोषित कर दिया गया और दो को जिला अस्पताल भेजा गया। झांसी जनपद व शहर के दीनदयाल नगर निवासी रामकुमार शर्मा (55), इनकी पत्नी कमलेश भार्गव (50), रिश्तेदार गुरूसरायं झांसी निवासी शुभम (35), पराग चौबे (50), आदित्य की पत्नी चारू (35) व 12 वर्षीय काश्विक एक कार से आदित्य की अस्थियां (रामकुमार का पुत्र) विसर्जित करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। शनिवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे कार जैसे

नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त कार।

ही खागा कोतवाली के सुजानीपुर चौराहा हनुमान मंदिर के सामने पहुंची तो हाईवे के किनारे खड़े डम्पर में पीछे से जा टकराई। हादसे की तेज आवाज सुनकर आस-पास दुकान संचालित करने वाले लोग बाहर निकले और हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस बुलाई और सभी को बाहर निकालकर सीएचसी भेजा। अस्पताल में डाक्टर ने जांच के बाद कार सवार रामकुमार, उनकी पत्नी कमलेश भार्गव, रिश्तेदार शुभम व पराग चौबे को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल चारू व काश्विक को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के बाद डम्पर चालक वहां से गाड़ी समेत भाग निकला। इंस्पेक्टर खागा हेमंत कुमार मिश्र ने बताया कि हादसे सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। शवों को मार्चुरी भेजा गया है। अभी परिजन नहीं आए है, तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages