राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर बकंधा में विशेष ग्राम सभा का आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, April 24, 2025

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर बकंधा में विशेष ग्राम सभा का आयोजन

शासन को ग्राम स्तर पर सशक्त बनाकर ही समग्र विकास का सपना किया जा सकता साकार

फतेहपुर, मो. शमशाद । तेलियानी विकास खण्ड के ग्राम बकंधा में गुरूवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन ग्राम प्रधान शिवकांति की अध्यक्षता एवं ग्राम विकास अधिकारी अरविन्द कुमार के नेतृत्व में किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी कन्हैया लाल, वरिष्ठ सलाहकार एवं कार्यक्रम अधिकारी अनुभव कुमार गर्ग, प्रधानाचार्या शैलजा गुप्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूर्णिमा, प्रतिभा दीक्षित, गिरजा देवी, शशि देवी समेत अनेक पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामवासी उपस्थित रहे। यह आयोजन स्थानीय स्वशासन को सशक्त बनाने एवं ग्रामीण विकास में पंचायतों की भूमिका को रेखांकित करने हेतु एक महत्वपूर्ण कदम रहा।  अनुभव गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस केवल एक स्मृति दिवस नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और जनभागीदारी से जनकल्याण की दिशा में किए गए प्रयासों की पुनः स्मृति का अवसर है।

ग्राम बकंधा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते अतिथि व ग्रामीण।

ग्राम स्तर पर शासन को सशक्त और उत्तरदायी बनाकर ही भारत के समग्र विकास का सपना साकार किया जा सकता है। इस दिन वर्ष 1993 में 73 वां संविधान संशोधन अधिनियम लागू हुआ था, जिससे पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा प्राप्त हुआ। वर्ष 2025 में इस दिवस के माध्यम से ग्राम, ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली की भूमिका पर विशेष व्याख्यान भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान वैन लीर फाउंडेशन ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों की सराहना की। इसके साथ ही ग्रामसभा को बकंधा में प्रस्तावित जनपद के तीसरे लाइट हाउस केंद्र की योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सजीव प्रसारण को उपस्थित जनसमुदाय ने देखा एवं सुना। अंत में ग्राम विकास अधिकारी एवं सहायक पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार ने सभी उपस्थितजनों का सक्रिय सहभागिता हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages