Pages

Sunday, April 20, 2025

मनीपुर गांव में रोटी बैंक ने किया सामग्री का वितरण

ईस्टर-डे पर कपड़े, किताबें और सामग्री पाकर खिल उठे ग्रामीणों के चेहरे

बांदा, के एस दुबे । ईस्टर डे के पावन अवसर पर रोटी बैंक की टीम ने रविवार को कपड़े, किताबें, जूते चप्पलों आदि का मनीपुर गांव में वितरण किया गया। रोटी बैंक सोसाइटी के संरक्षक शेख़ सादी जमा और रोटी बैंक सोसाइटी के सहसंरक्षक चन्द्र मौली भारद्वाज, मनु बंसल के संरक्षण में रोटी बैंक सोसाइटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम की अध्यक्षता में बांदा रोटी बैंक सोसाइटी के सदस्य महेन्द्र पाल के नेतृत्व में ग्राम प्रधान शंकरलाल वर्मा ग्राम मनीपुर ब्लॉक महुआ तहसील नरैनी जनपद की उपस्थिति, महेश कुमार पाल समाजसेवी ग्राम मनीपुर के सहयोग से शहर के जिम्मेदार जागरूक लोगों द्वारा दिए गए। कपड़े, किताबें,जूते चप्पल, पर्स आदि का वितरण जरूरतमंदों ग्रामीणों को

मनीपुर गांव में कपड़े और सामग्री वितरित करते रोटी बैंक सोसाइटी के सदस्य।

किया गया। साथ ही ग्रामीणों को नशामुक्ति,जल संरक्षण तथा उनके कानूनी अधिकार के प्रति रोटी बैंक सोसाइटी की टीम की महिला उपाध्यक्ष तरन्नुम फ़ात्मा के द्वारा जागरूक किया गया। कपड़े, किताबें, जूते चप्पल आदि पाकर ग्रामवासियों में अपार खुशी दिखाई दी। सभी लोगों को दुआएं आशीर्वाद से नवाजा। कार्यक्रम में मुख्य रूप में मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी, इरफ़ान खान चांद शाखा प्रमुख खाईपार,अलीमुद्दीन, शहाना खान, डॉ. अनुरूद्ध पाल समाजसेवी आदि पदाधिकारी, सदस्यों व समाजसेवियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।


No comments:

Post a Comment