Pages

Sunday, April 20, 2025

आओ करें प्यार की बातें, पुस्तक का हुआ विमोचन

संभागीय परिवहन अधिकारी ने लिखी है पुस्तक

विराट कवि सम्मेलन में कवियों ने सुनाईं रचनाएं

बांदा, के एस दुबे । संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. शंकरजी सिंह की पुस्तक आओ करें प्यार की बातें, गीतॠषि पद्मश्री गोपालदास नीरज के शताब्दी वर्ष में उन्हीं को समर्पित पुस्तक का विमोचन शहर के पीली कोठी स्थित एक होटल मेहहुआ। मुख्य अतिथि डॉ. अशोक प्रजापति वरिष्ठ वैज्ञानिक (नासा), प्रो. रामगोपाल गुप्त, सुरेन्द्र पाठक जिला संघ चालक (आरएसएस), एएसपी शिवराज, द्वारिकेश मण्डेला अध्यक्ष बार एसोसिएशन, लवलेश सिंह पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सदस्य संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, राष्ट्रीय कवि अर्जुन सिंह चांद, डॉ. शबाना रफीक मौजूद रहे।

पुस्तक का विमोचन करते हुए अतिथि।

संचालन डॉ. शिव प्रकाश सिंह ने किया। दूसरे सत्र में विराट कवि सम्मेलन हुआ जिसमें लखनऊ, प्रयागराज, उन्नाव, चित्रकूट,महोबा, बांदा से पधारे कवियों ने खूब समा बांधा। आरटीओ ने सुनाया कि 'आंगन–आंगन बांट दिया, पेड़ आम का काट दिया, बहुत बड़ा था ताल गांव का, किसने उसको पाट दिया। डॉ शिवप्रकाश ने बुंदेली भाषा को विकसित करने की प्रेरणा देते हुए पढ़ा -आजौ मुराहरे से झाके दातीली। अर्जुन सिंह चाँद ने अपनी प्रसिद्ध गज़ल लश्कर भी तुम्हारा हैं, अखबार तुम्हारा हैं। कार्यक्रम मे मनोज कुमार मृदुल, योगेश कुमार, डॉ धनंजय ,दीनदयाल सोनी ,इंद्रवीर सिंह, सबल सिंह, आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment