फतेहपुर, मो. शमशाद । सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज रघुवंशपुरम में मेधा अलंकरण एवं उत्कृष्ट अभिभावक सम्मान समारोह भव्यता के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष प्रभुदत्त दीक्षित ने किया अतिथि के रूप में सिद्धेश्वर धाम के महंत श्री प्रताप चौतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज एवं जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार एवं सह जिला विद्यालय निरीक्षक अविनाश आनंद उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन से हुआ तदुपरान्त प्रबंधक राकेश कुमार त्रिवेदी व प्रधानाचार्य ने अतिथियों का माल्यार्पण कर व प्रभु श्री राम की प्रतिमा भेंटकर स्वागत सत्कार किया विद्यालय की बच्चियों ने स्वागत गीत के माध्यम से समस्त अभिभावकों व अतिथियों का स्वागत किया। तदुपरांत अपनी कक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को समलंकृत किया गया जिसमें विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर उत्साहित किया गया। इसी प्रकार अपनी कक्षा में द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। कक्षा 6 से 11 तक के ऐसे
![]() |
मेधावी छात्रो को अंक पत्र व शील्ड देकर सम्मानित करते प्रबन्धक राकेश कुमार त्रिवेदी। |
विद्यार्थी जिनकी विगत वर्ष 100ः उपस्थिति रही है ऐसे 230 विद्यार्थियों के माता-पिता को अंग वस्त्र भेंटकर तथा स्मृति चिन्ह देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को संस्कार युक्त शिक्षा देने वाले विद्यालय अब बहुत कम संख्या में रह गए हैं यह विद्यालय शिक्षा विभाग के लिए गौरव है विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार त्रिवेदी ने इस अवसर पर कहा कि इस वर्ष से सभी कक्षाओं में स्मार्ट क्लास से पढ़ाई प्रारंभ की गई है इसके अलावा उन्होंने घोषणा किया कि ऐसे विद्यार्थी जो वास्तव में गरीब है उनकी पढ़ाई लिखाई का संपूर्ण खर्चा विद्यालय वहन करेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवबाबू ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर मनीष, सक्षम, त्रिभुवन, आनंद, विनीत मोहित अनिल आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment