कांग्रेसियों ने महापुरूषों को याद कर किया नमन - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Saturday, April 5, 2025

demo-image

कांग्रेसियों ने महापुरूषों को याद कर किया नमन

फतेहपुर, मो. शमशाद । कांग्रेस कार्यालय ज्वालागंज में पूर्व प्रधानमंत्री एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू जगजीवन राम की जयंती एवं निषाद राज महाराज गुहा के अवतरण दिवस के अवसर पर जिला एवं शहर कांग्रेस द्वारा एक संयुक्त कार्यक्रम आयोजित कर उनकी कृतियों का स्मरण करते हुए उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि आज देश का बड़ा ही शुभ दिन है कि प्रखर राजनीतिज्ञ एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी की जयंती और भगवान राम के द्वारा मोक्ष प्राप्त करने वाले निषाद राज जी का अवतरण दिवस है। उन्होंने आगे कहा कि बाबू जगजीवन राम जी ने सदैव दलितों व पिछड़ों की लड़ाई में अग्रसर रहते हुए एवं राष्ट्र भक्ति में पिरोए हुए अपने को प्रतिष्ठापित किया एवं एक उप प्रधानमंत्री के रूप में देश प्रतिनिधित्व किया जो काबिले तारीफ है उसी प्रकार निषाद राज महाराज गुहा ने भी अपनी अनन्य भक्ति के बल पर मोक्ष की प्राप्ति की। आयोजन में उपस्थित शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने कहा कि

7
 चित्र पर पुष्प अर्पित करते कांग्रेसी।

बाबू जगजीवन राम जी एक अनन्य देश भक्त थे एवं अपनी मेहनत व कर्तव्य पारायणता के बल पर देश के उप प्रधानमंत्री पद का निर्वाहन किया साथ ही समाज के दबे कुचले लोगों की आवाज बन कर उन्हें अग्रिम पंक्ति पर लाने का पुरजोर प्रयास किया जो अतुलनीय है उन्होंने आगे कहा कि महाराज गुहा की भक्ति भी संसार के लिए प्रेरणा स्रोत है जिसका अनुशरण ही हमारे कल्याण का साधन है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुधाकर अवस्थी ने भी बाबू जगजीवन राम जी की राजनीतिज्ञ यात्रा का बखान करते हुए निषाद राज की भक्ति का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नेता, हिदायत उल्ला खां, कैलाश द्विवेदी, शेख एजाज अहमद, प्रवक्ता देवी प्रकाश दुबे आदि ने भी जगजीवन राम जी की कृतियों पर प्रकाश डाला आयोजन में मुख्य रूप से ओम प्रकाश कोरी, सैयद सहाब अली, सभासद सादाब अहमद, देवेंद्र सिंह एडवोकेट, शैलेन्द्र सिंह चौधरी, मोइन राईन, अमित श्रीवास्तव, राशिद सिद्दीकी, हम्माद हुसैन, अजय बच्चा, शब्बीर अहमद, नजमी कमर, कल्लू लोधी आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *