पीड़िता को न्याय के लिए खागा कोतवाली पहुंचा गुलाबी गैंग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, April 27, 2025

पीड़िता को न्याय के लिए खागा कोतवाली पहुंचा गुलाबी गैंग

कोतवाल बोले- जांच प्रक्रिया पूरी कर पीड़िता को दिलाया जाएगा न्याय 

फतेहपुर, मो. शमशाद । गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित महिला को साथ लेकर खागा कोतवाली पहुंचा। जहां कोतवाल हेमंत कुमार मिश्रा से प्रभावी वार्ता कर प्रकरण को संज्ञान में डालते हुए न्याय दिलाए जाने की मांग की गई। पीड़िता सरिता देवी द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि उसकी शादी ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बे में अशोक कुमार के साथ हुई है और उसका मायका खागा कस्बा है। जहां मायके पक्ष में उसके दबंग भाई जुगेश, जितेंद्र, रितेश राजेश पुत्रगण छेदीलाल द्वारा पीड़िता के पति तथा पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित सरिता के नौ हजार रूपए के लेन देन को लेकर उसके पति व उसे इस विश्वास से खागा स्थित घर बुलाया गया कि उसके पैसे वापस कर दिए जायेंगे लेकिन वहीं उसके साथ गाली गलौज व काफी मारपीट की गई। उसके पति को जान से मारने की धमकी दी गई। किसी तरह से जान बचा कर पीड़िता व उसका पति वहां से निकल पाए। कोतवाली खागा में 25 अप्रैल को तहरीर

खागा कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक से वार्ता करतीं गुलाबी गैंग की महिलाएं।

दी लेकिन कुछ कार्यवाही न होने से आहत पीड़ित महिला गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक के साथ न्याय को कोतवाली पहुंची। पीड़िता ने कहा कि उसके नौ हजार रूपए दिलाए जाएं व उसके साथ मरपीट करने वाले ऐसे दबंग भाईयों पर पुलिस कारवाही करे जो अपनी ही बहन और जीजा को जान से मारने की धमकी तक दे रहे हैं। प्रकरण में रविवार को जब गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल खागा कोतवाली पहुंची तो कोतवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सुनवाई की। दो आरोपियों को कोतवाली पकड़ लाई। मुख्य आरोपी जुगेश पुलिस को नही मिला। कोतवाल हेमंत कुमार मिश्रा ने आश्वस्त किया कि कल तक सभी आरोपियों को बुलवाकर अतिशीघ्र जांच प्रक्रिया पूरी कर पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा। इस दौरान सरला सिंह, प्रीती, राजरानी, उत्तरा देवी, संयोगिता आदि लोग रहीं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages